Dwayne Bravo (Twitter)
18 अगस्त,नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और पिछले सीजन की रनरअप गुयान अमजेन वॉरियर्स के बीच मंगलवार (18 अगस्त) को तारौबा की ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंर ड्वेन ब्रावो के पास इस मुकाबले में 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए डालते हैं एक नजर।
1. दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने अब तक इस फॉर्मेट में 497 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में अगर ब्रावो 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
2. ब्रावो ने सीपीएल में खेले 69 मैचों में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाए हैं। तीन विकेट औऱ लेते ही वह सीपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।