28 फरवरी। हाल के समय में सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। अभी एक बार फिर से सूर्य कुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी डीवाई पाटिल टी20 कप में की है।
डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में बीपीसीएल की ओर से खेलते हुए सूर्य कुमार यादव ने सेंट्रल रेलवे के खिलाफ शतकीय पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने केवल 54 गेंद पर 117 रन बनाए जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव ने केवल 45 गेंद पर ही शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था।
सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी के दम पर बीपीसीएल ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 233 रन बनाए थे। इसके बाद सेंट्रल रेलवे की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। जिसके कारण बीपीसीएल की टीम 73 रनों से मैच जीतने में सफल रही।
Suryakumar Yadav, 117 from just 54 balls including 7 fours and 10 sixes for BPCL in #DYPatilT20Cup pic.twitter.com/XQsxGQwkfn
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) February 27, 2020