Advertisement
Advertisement
Advertisement

डीवाई पाटिल टी20 में सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी, केवल 45 गेंद पर जमाया तूफानी शतक!

28 फरवरी। हाल के समय में सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। अभी एक बार फिर से सूर्य कुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी डीवाई पाटिल टी20 कप में की है। डीवाई

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 28, 2020 • 13:29 PM
डीवाई पाटिल टी20 में सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी, केवल 45 गेंद पर जमाया तूफानी शतक!
डीवाई पाटिल टी20 में सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी, केवल 45 गेंद पर जमाया तूफानी शतक! (twitter)
Advertisement

28 फरवरी। हाल के समय में सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। अभी एक बार फिर से सूर्य कुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी डीवाई पाटिल टी20 कप में की है।

डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में बीपीसीएल की ओर से खेलते हुए सूर्य कुमार यादव ने सेंट्रल रेलवे के खिलाफ शतकीय पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने केवल 54 गेंद पर 117 रन बनाए जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव ने केवल 45 गेंद पर ही शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था।

Trending


सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी के दम पर बीपीसीएल ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 233 रन बनाए थे। इसके बाद सेंट्रल रेलवे की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। जिसके कारण बीपीसीएल की टीम 73 रनों से मैच जीतने में सफल रही। 

आईपीएल से ठीक पहले सूर्य कुमार यादव ने ऐसी आतिशी पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया है। आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होना है। उससे पहले ऐसी शतकीय पारी खेलकर सूर्य कुमार यादव ने मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट के चेहरे पर हंसी ला दिया है।

भले ही सूर्य कुमार यादव लगातार घरेलू स्तर पर कमाल कर रहे हैं लेकिन भारतीय चयनकर्ता अबतक उनको भारतीय टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। हरभजन सिंह कई दफा अपने ट्विट के जरीए सूर्य कुमार यादव की वकालत कर चुके हैं।

अब जब मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेला जाना है उससे पहले सूर्य कुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में शतक जमाकर एक बार फिर चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी गुंज सुना दी है। अब देखना होगा कि सूर्यकमार यादव को मौका मिलता है या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement