Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town Dream 11 Team: SA20 लीग का नवां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) और एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के बीच खेला जाएगा। EAC के लिए यह टूर्नामेंट बहुत अच्छा नहीं रहा है। अब तक सनराइजर्स ने दो मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली है। वहीं बात करें अगर एमआई केप टाउन की तो यह टीम तीन में से दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है।
इस मैच में एडेन मार्कराम को कप्तान बनाया जा सकता है। पिछले मैच में इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया था। मार्कराम ने 46 रन बनाए थे और 2 विकेट भी झटके थे। ऐसे में यह खिलाड़ी आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकता है। मार्कराम के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को कप्तानी सौंपी जा सकती है। ब्रेविस अच्छी फॉर्म में हैं और अब तक तीन मैचों में 112 रन बना चुके हैं। यह ध्यान रखे कि ट्रिस्टन स्टब्स, जेजे स्मट्स और कगिसो रबाडा आपकी टीम का हिस्सा जरूर हो।
EAC vs CT, Pitch Report: सनराइजर्स इस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में (St George Park) खेला जाएगा। इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रनों का रहा है। पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है, लेकिन यह मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की संभावनाएं हैं।