Cricket Image for EAC vs DUR, Dream 11 Prediction: हेनरिक क्लासेन को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम मे (EAC vs DUR)
Paarl Royals vs Pretoria Capitals Dream 11 Team
SA20 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक सनराइजर्स ने अपने 6 मुकाबलों में से तीन मैच जीते हैं। यह टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ डरबन ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। डरबन पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान यानी सबसे नीचे मौजूद हैं।
इस मैच में हेनरिक क्लासेन को कप्तान बनाया जा सकता है। साउथ अफ्रीका का विकेटकीपर बैटर बेहद अच्छी फॉर्म में नज़र आया है। इस टूर्नामेंट में अब तक क्लासेन ने 154.40 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं। क्लासेन के अलावा डी कॉक (स्ट्राइक रेट-147.22, रन-159), एडेन मार्कराम (रन-141, विकेट-07) और काइल मेयर्स (रन-124, विकेट-02) को कप्तान बनाया जा सकता है।