Cricket Image for EAC vs PRL, Dream 11 Prediction: सनराइजर्स के ओपनर को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम (EAC vs PRL)
Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals Dream 11 Team
SA20 लीग का 21वां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स के बीच सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक सनराइजर्स ने अपने 7 मुकाबलों में से 4 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। दूसरी तरह पार्ल रॉयल्स का हाल भी ऐसा ही रहा है। रॉयल्स भी 7 में से 4 मैच जीती और 3 मैच हारी है।
इस मैच में सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज़ एडम रॉसिंगटन को कप्तान बनाया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने पिछले मैच में 30 गेंदों पर विस्फोटक बल्लेबाज़ी करके 72 रन ठोके थे। रॉसिंगटन के अलावा जॉर्डन हरमन और एडम मार्कराम को भी अपनी टीम में शामिल करें। ट्रिस्टन स्टब्स भी अच्छी फॉर्म में हैं। रॉयल्स की टीम से जोस बटलर, लुंगी एनगिडी, इवांस जोन्स और ब्योर्न फोर्टुइन को टीम का हिस्सा जरूर बनाएं।