Advertisement

अपनी पहली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बेताब है इंग्लैंड का ये विस्फोटक बल्लेबाज

लंदन, 27 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के सालमी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि वह आने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयारी हैं और इसे लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। यह रॉय की पहली चैम्पियंस ट्रॉफी

Advertisement
Eager to play in Champions Trophy says Jason Roy
Eager to play in Champions Trophy says Jason Roy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 27, 2017 • 05:34 PM

लंदन, 27 फरवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के सालमी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कहा है कि वह आने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयारी हैं और इसे लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। यह रॉय की पहली चैम्पियंस ट्रॉफी है जिसे खेलने के लिए वह उतरू हैं। रॉय इस समय पूरी तरह चैम्पियंस ट्ऱॉफी पर ही ध्यान देना चाहते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 27, 2017 • 05:34 PM

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। हाल ही में श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। रॉय की कोशिश इस श्रृंखला के जरिए अपने आप को चैम्पियंस ट्रॉफी को लिए तैयार करने की है। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रॉय के हवाले से लिखा, "मैं चैम्पियंस ट्रॉफी का इंतजार नहीं कर सकता। मेरी यह पहली चैम्पियंस ट्रॉफी और 50 ओवरों का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। हमारे पास अच्छी टीम है। चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना हमारी टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।"

ये भी पढ़ें: टेस्ट में एमएस धोनी के इस खास रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली

रॉय ने साथ ही कहा कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं लेकिन अभी उनका ध्यान सिर्फ सफेद गेंद से खेलने पर है और यहां अच्छा प्रदर्शन कर वह टेस्ट टीम के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

रॉय ने कहा, "अलग-अलग मानसिकता के साथ खेलना बेहद मुश्किल होता है। यह तकनीकि चीज नहीं है यह मुख्यत: आपकी मानसिकता के ऊपर निर्भर करती है। खासकर आप जब लाल गेंद से सफेद गेंद की तरफ जाते हैं। टी-20 और 50 ओवर का मैच काफी समान होता है। इसलिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ सफेद गेंद से खेलना फायदेमंद होगा।"

जरूर पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में लौटेगा यह बड़ा खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "टेस्ट मैच खेलना मेरे दिमाग में है। मैं खेलना चाहता हूं। मैंने कोच को कहा है कि मैं टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं। मुझे बस कुछ रन करने की जरूरत है। मैं सफेद गेंद से ज्यादा रन करूंगा तो हो सकता है मैं टेस्ट टीम में अपना दावा पेश कर सकूं।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement