चार टीमों के साथ टूर्नामेंट होने को लेकर इंग्लैंड बोर्ड करेगा बीसीसीआई से बात Images (twitter)
कोलकाता, 24 दिसम्बर | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा है कि उसकी चार देशों के टूर्नामेंट के मुद्दे पर बीसीसीआई से बात हुई है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ईसीबी के हवाले से लिखा है, "हम बड़े देशों के नेतृत्वकर्ताओं से लगातार मिलते रहते हैं और खेले के बारे में चर्चा करते रहते हैं।"
उन्होंने कहा, "चार देशों के टूर्नामेंट की बात दिसंबर में बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में हुई थी और अगर यह विचार आगे बढ़ता है तो हम आईसीसी के बाकी सदस्यों से बात करने को तैयार हैं।"
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस बैठक के बारे में बताया था जबकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को अभी पुष्टि करना बाकी है।