Advertisement

चार टीमों के साथ टूर्नामेंट होने को लेकर इंग्लैंड बोर्ड करेगा बीसीसीआई से बात

कोलकाता, 24 दिसम्बर | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा है कि उसकी चार देशों के टूर्नामेंट के मुद्दे पर बीसीसीआई से बात हुई है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ईसीबी के हवाले से लिखा है, "हम बड़े देशों

Advertisement
चार टीमों के साथ टूर्नामेंट होने को लेकर इंग्लैंड बोर्ड करेगा बीसीसीआई से बात Images
चार टीमों के साथ टूर्नामेंट होने को लेकर इंग्लैंड बोर्ड करेगा बीसीसीआई से बात Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 24, 2019 • 06:59 PM

कोलकाता, 24 दिसम्बर | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा है कि उसकी चार देशों के टूर्नामेंट के मुद्दे पर बीसीसीआई से बात हुई है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ईसीबी के हवाले से लिखा है, "हम बड़े देशों के नेतृत्वकर्ताओं से लगातार मिलते रहते हैं और खेले के बारे में चर्चा करते रहते हैं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 24, 2019 • 06:59 PM

उन्होंने कहा, "चार देशों के टूर्नामेंट की बात दिसंबर में बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में हुई थी और अगर यह विचार आगे बढ़ता है तो हम आईसीसी के बाकी सदस्यों से बात करने को तैयार हैं।"

Trending

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस बैठक के बारे में बताया था जबकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को अभी पुष्टि करना बाकी है।

ईसीबी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि विश्व क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इसलिए हमें पता है कि इस पर काफी चर्चा होगी और कुछ लोग हैं जो चर्चा करेंगे और जो सही है उसे किया जाएगा। लेकिन हम सभी जानते हैं कि कार्यक्रम कितना व्यस्त है।"

यह कार्यक्रम आईसीसी से मान्यता प्राप्त नहीं है क्योंकि इसमें तीन से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी और यह मल्टी लेटरल रोस्टर का हिस्सा नहीं है। योजना 2021 से इसे आयोजित करने की है।

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement