Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत पर शुरूआत में दबाव डालने के लिए बांग्लादेश ने बनाया ये प्लान,कोच कर्टनी वॉल्श ने किया खुलासा

बर्मिघम, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने कहा है कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए नई गेंद से जल्द विकेट निकालने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 02, 2019 • 00:49 AM
Courtney Walsh
Courtney Walsh (Twitter)
Advertisement

बर्मिघम, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने कहा है कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए नई गेंद से जल्द विकेट निकालने होंगे। बांग्लादेश की टीम इस समय वर्ल्ड कप में सात मैचों में सात अंकों के साथ छठे नंबर पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे मंगलवार को यहां भारत के साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा।

आईसीसी की वेबसाइट पर वॉल्श ने लिखा, "नई गेंद का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होगा। हमें पता है कि बमिर्ंघम में क्या होने वाला है। अगर पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद करती है तो हमें स्पिनर को नई गेंद से अटैक पर भेजना होगा ताकि वो हमें जल्दी सफलता दिला सकें।" 

Trending


बांग्लादेश का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है। ऐसे में अगर बांग्लादेश बाकी बचे मैचों को जीत जाता है और दोनों टीमों (पाकिस्तान और बांग्लादेश) के बराबर अंक रहते हैं, तो इसका फायदा बांग्लादेश को होगा।

उन्होंने कहा, "लेकिन, अगर नई गेंद से सीम और स्विंग को मदद मिलती है तो हम चाहेंगे कि तेज गेंदबाज ही नई गेंद का इस्तेमाल करें। हालांकि ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन की पिच कैसी है और हम विकेट के अनुसार ही खेलेंगे।" 

गेंदबाजी कोच ने कहा कि बमिर्ंघम में परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही नई गेंद के साथ रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा, "हम इसके लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और इस बात को ध्यान में रख रहें हैं कि नई गेंद से किसी को भी गेंदबाजी करने को कहा जा सकता है। फिलहाल हमारे पास तीन तेज गेंदबाज हैं, जो ये काम कर सकते हैं और रूबेल (हुसैन) इससे पहले मैच में खेले थे। इसलिए नई गेंद से किसी को भी गेंदबाजी करने को कहा जा सकता है और हम चाहते हैं कि वो इस चुनौती के लिए तैयार रहें।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement