इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे मैच में पूरी भारतीय को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले गेंदबाज एजाज पटेल ने उन पांच बल्लेबाजो के नाम बताए है, जो उन्हें गेंदबाजी करते समय सबसे मुश्किल बल्लेबाज लगते हैं। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजो का नाम शामिल किया है।
एजाज पटेल ने इस साल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में पूरी भारतीय टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसके बाद एजाज क्रिकेट इतिहास में एक ही इनिंग में 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए थे। हालांकि न्यूजीलैंड को उस मैच में 372 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन एजाज की गेंदबाजी क्रिकेट के सुनहरे पन्नों पर शामिल हो गई थी।
Ajaz Patel Picked Top 5 Batsman, toughest to Bowl:-
— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 21, 2021
•Virat Kohli.
•Joe Root.
•Kane Williamson.
•Babar Azam.
•Shreyas Iyer.
अब हाल ही में एजाज ने भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए उन पांच बल्लेबाजों के नाम बताए है, जो उन्हें गेंदबाजी करते समय सबसे मुश्किल बल्लेबाज लगते है। अपनी इस लिस्ट में इस फिरकी गेंदबाज ने दो भारतीय और एक-एक पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बल्लेबाज को शामिल किया है।