Advertisement

'नालायक' कामरान अकमल! Harbhajan Singh ने फिर उतारा पाकिस्तानी खिलाड़ी पर गुस्सा

कामरान अकरम ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टारगेट करते हुए सिखों पर एक नस्लभेदी टिप्पणी की थी जिसके बाद एक बार फिर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईना दिखाया है।

Advertisement
'नालायक' कामरान अकमल! Harbhajan Singh ने फिर उतारा पाकिस्तानी खिलाड़ी पर गुस्सा
'नालायक' कामरान अकमल! Harbhajan Singh ने फिर उतारा पाकिस्तानी खिलाड़ी पर गुस्सा (Harbhajan Singh on Kamran Akmal Statement)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 12, 2024 • 03:02 PM

IND vs PAK मैच के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकरम ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टारगेट करते हुए सिखों पर एक नस्लभेदी टिप्पणी की थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी के विवादित बयान से भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) काफी आहात हुए थे जिसके बाद उन्होंने कामरान अकमल को दुनिया के सामने आईना दिखाया था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 12, 2024 • 03:02 PM

हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कामरान अकरम को लताड़ लगाई थी और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी को इतिहास याद दिलाते हुए ये बताया था कि कैसे सिखों ने आक्रमणकारी मुगलों से सभी की माताओं और बहनों को बचाया था। हरभजन सिंह को आहात देखकर कामरान अकरम ने दुनिया के सामने उनसे और पूरे सिख समुदाय से माफी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद हरभजन सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी को लताड़ लगाई है।

Trending

हरभजन सिंह ने ANI के साथ बात करते हुए कामरान अकमल को एक नालायक कहा है। वो बोले, 'यह बहुत ही बेतुका बयान और बचकानी हरकत है, जो सिर्फ कोई 'नालायक' इंसान ही कर सकता है। कामरान अकमल को समझना चाहिए कि उन्हें किसी के धर्म के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए और न ही उसका मज़ाक बनाना चाहिए। मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सिख समुदाय का इतिहास जानते हैं? कौन हैं सिख और सिख ने आपकी कम्यूनिटी, आपकी मां, आपकी बहनों को बचाने के लिए क्या-क्या काम किए हैं?'

Also Read: Live Score

उन्होंने आगे कहा, 'अपने पूर्वजों से पूछो, जब 12 बजे सिख मुगलों पर अटैक किया करते थे और आपकी मां, बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करो। यह अच्छा है कि उन्हें जल्दी समझ आ गया और माफी मांग ली, लेकिन वह फिर कभी किसी सिख या किसी धर्म को आहत करने की कोशिश न करें। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, चाहें वो हिंदू धर्म हो, इस्लाम धर्म हो या ईसाई धर्म हो। अगर हम सब एक दूसरे के धर्म का सतकार करना जानते हो तो फिर ये मसले नहीं होंगे। किसी को भड़काने या आग लगाने की जरूरत नहीं है। सभी धमों की सतकार करो।'

Advertisement

Advertisement