वुमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 जनवरी से हुई थी और इसका फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। ट्रॉफी जीतने के लिए 5 टीमें आपस में भिड़ रही है। वहीं लगातार 5 जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं लगातार 5 हार के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही है।
बुधवार को नवी मुंबई में डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाने वाले मैच नंबर 13 में अगर आरसीबी यूपी वारियर्स के खिलाफ हार जाती है तो वह WPL से बाहर हो जाएगी। आरसीबी को सोमवार (13 मार्च) को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया।
आरसीबी के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने बनाये थे। उन्होंने मैच में 52 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाये थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पायी। हालांकि मैच के ऐसा काम किया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।