एलिस पैरी ने किया दिल जीतने वाला काम,मैच के बाद डगआउट में कचरा साफ करती हुई आईं नजर,देखें PHOTOS
वुमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 जनवरी से हुई थी और इसका फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। ट्रॉफी जीतने के लिए 5 टीमें आपस में भिड़ रही है। वहीं लगातार 5 जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली
वुमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 जनवरी से हुई थी और इसका फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। ट्रॉफी जीतने के लिए 5 टीमें आपस में भिड़ रही है। वहीं लगातार 5 जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं लगातार 5 हार के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही है।
बुधवार को नवी मुंबई में डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाने वाले मैच नंबर 13 में अगर आरसीबी यूपी वारियर्स के खिलाफ हार जाती है तो वह WPL से बाहर हो जाएगी। आरसीबी को सोमवार (13 मार्च) को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया।
Trending
आरसीबी के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने बनाये थे। उन्होंने मैच में 52 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाये थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पायी। हालांकि मैच के ऐसा काम किया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
एलिस पैरी मैच के बाद अपने डगआउट को साफ करती हुई दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने वहां आसपास पड़ी बोतलों और कचरें को उठाकर कूड़ेदान में फेंका। ऐसा वो हर मैच के बाद किया करती हैं। इसी वजह से फैंस ट्वीट करते हुए इस ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर द्वारा किये जानें वाले काम की तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्वीटर पर आयी कुछ प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है।
Ellyse Perry cleans her dugout, places then picks up all bottles and garbage after each match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 15, 2023
Great gesture from Perry. pic.twitter.com/1ZuBbG5skB
Ellyse Perry cleans her dugout, places then picks up all bottles and garbage after each match.
— Pratyush Shekhar (@CricketPremi18) March 15, 2023
Beauty With Brain. pic.twitter.com/SWNoxcrGZk
Ellyse Perry has habit that after the match, she cleans her dugout and picks up bottles and garbage puts them in the dustbin. Ellyse Perry said - "I think wherever you play, you should respect".
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 15, 2023
Ellyse Perry - The GOAT, The Role model, The inspiration! pic.twitter.com/DxPLmTB8TH
Ellyse Perry cleans her dugout picks up all bottles and garbage after each match but she still couldn’t clean the mess by RCB on the pitch. pic.twitter.com/oEww6qJJ9P
— Savage (@arcomedys) March 15, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने एलिस पैरी को 1.7 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा था। पैरी ने आरसीबी के एक वीडियो में कहा, "पहली बार डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के साथ खेलने का मौका देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।" "मैं इस टूर्नामेंट के लिए बहुत उत्साहित हूं और यह सब कुछ महिलाओं के खेल के लिए मायने रखता है।