एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 (ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान A ने इंडिया A 20 रन से हरा दिया। इंडिया A इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया। वहीं 27 अक्टूबर को फाइनल में अफगानिस्तान A श्रीलंका से भिड़ेगा।
अफगानिस्तान A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर बनाया। ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है। सेदिकुल्लाह अटल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जुबैद अकबरी ने 41 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
सेदिकुल्लाह और जुबैद ने पहले विकेट के लिए 137(87) रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। करीम जनत ने 20 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। सेदिकुल्लाह और जनत ने दूसरे विकेट के लिए 44(20) रन जोड़े। इंडिया A की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रसिख दार सलाम ने हासिल किये। एक विकेट आकिब खान के खाते में गया।