Emerging Teams Asia Cup 2024: इंडिया A की जीत में चमके रसिख और अभिषेक, UAE को 7 विकेट से रौंदा (Image Source: Google)
एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के 8वें मैच में इंडिया A ने रसिख दार सलाम (Rasikh Dar Salam) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से UAE को 7 विकेट से हरा दिया।
ये इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। इसी के साथ इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम 16.5 ओवर में 107 के स्कोर पर ढेर हो गयी। UAE की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल चोपड़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 50 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बासिल हमीद ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया।