England vs Australia 4th Test, Dream 11 Team
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, मैनचेस्टर में 19 जुलाई (बुधवार) से खेला जाएगा। एशेज सीरीज 2023 में अब तक मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बना रखी है। हालांकि पिछला मुकाबला इंग्लिश टीम ने जीतकर सीरीज में अच्छी वापसी की है।
इस मुकाबले में आप इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स पर दांव खेल सकते हैं। वोक्स एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वह अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 46 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1717 रन और कुल 136 विकेट झटके हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में भी वोक्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में उन्होंने 42 रन और कुल 6 विकेट झटके थे। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप मिचेल मार्श या उस्मान ख्वाजा को चुन सकते हैं।