VIDEO: जो रूट ने पकड़ा गज़ब का कैच, एलेक्स कैरी की हो गई सिट्टी पिट्टी गुल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट का गेंदबाजी में भी शानदार इस्तेमाल किया और रूट ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया।
इंग्लैंड को बेशक ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले एशेज टेस्ट में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस रोमांचक टेस्ट मैच ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। ये टेस्ट मैच पांचवें दिन आखिरी सेशन के आखिरी ओवर्स तक गया जहां ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी। हालांकि, इंग्लैंड ने भी कमाल का खेल दिखाया और पूरे टेस्ट मैच में लड़ते रहे। इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने कप्तानी में कई ऐसे फैसले लिए जो उनके पक्ष में गए और कई फैसले उनके खिलाफ भी गए।
इन्हीं फैसलों में से एक फैसला था दूसरी पारी में जो रूट से तब गेंदबाजी करवाना जब तेज गेंदबाजों के लिए नई गेंद उपलब्ध थी। कुछ लोग स्टोक्स के इस फैसले से नाखुश थे लेकिन जब जो रूट ने एलेक्स कैरी को आउट कर दिया तो उनका ये फैसला सही साबित हुआ। रूट ने एक गज़ब का कैच पकड़कर कैरी की पारी का अंत किया और इसके बाद एजबेस्टन में मौजूद फैंस में अलग ही ऊर्जा दिखी।
Trending
जो रूट का ये कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 81वें ओवर में देखने को मिला। जब जो रूट गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर कैरी ने आगे बढ़कर सीधा शॉट खेलने की कोशिश की मगर जो रूट ने कैच पकड़ने के लिए हाथ आगे बढ़ाया और गेंद उनके हाथों में चिपक गई। इस कैच को पकड़ने के बाद जो रूट का सेलिब्रेशन देखने लायक था जबकि कैरी को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ।
WHAT. A. GRAB.
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2023
Joe Root makes no mistake this time!
Eight down. #EnglandCricket |#Ashes pic.twitter.com/aUl8MeRbwm
इस कैच का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट 227 रनों पर गिरा था और तब कंगारू टीम के लिए जीत काफी दूर नजर आ रही थी लेकिन तभी कप्तान पैट कमिंस ने नाथन लायन के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम किस तरह से सीरीज में वापसी करती है।