लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने युवा तेज़ गेंदबाज़ जोश टंग को डेब्यू का मौका दिया। हालांकि, पहली पारी में टंग एक भी विकेट नहीं ले पाए मगर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जरूर प्रभावित किया। टंग के डेब्यू के साथ ही उनका एक दोस्त मालामाल हो गया है। जी हां, इस समय टंग और उनके इस रिश्तेदार की स्टोरी टॉक ऑफ द टाऊन बनी हुई है।
दरअसल, जोश टंग के टेस्ट डेब्यू से 14 साल पहले (2009 में) ही उनके रिश्तेदार टिम पाइपर ने एक शर्त लगाई थी कि जोश टंग एक ना एक दिन इंग्लैंड के लिए जरूर डेब्यू करेंगे। पाइपर ने 500-1 के अंतर से 100 पाउंड की शर्त रखी थी कि और शायद उन्हें ये यकीन था कि टंग एक ना एक दिन इंग्लैंड के लिए जरुर खेलेंगे इसीलिए उन्होंने 11 साल के जोश टंग को देखकर ही ये शर्त लगा दी थी। अब उनका ये भरोसा उन्हें 14 साल बाद 51 लाख रु से भी ज्यादा की राशि जितवा चुका है।
अब जब टंग ने डेब्यू कर लिया है तो पाइपर एकदम से लाइमलाइट में आ गए हैं। बीबीसी ने भी पाइपर की इस स्टोरी को कवर किया है। पाइपर ने इस कहानी के बारे में बीबीसी स्पोर्ट को बताते हुए कहा, “मैंने सालों से इस पर्ची को अलमारी में संभालकर रखा था। मैंने मन ही मन सोचा इसकी कीमत 100 पाउंड होनी चाहिए। अगर मुझे पैसे नहीं मिलते तो भी वो हमें गौरवान्वित करते। टेस्ट टीम में आने के लिए ये उनके लिए एक बोनस है। टंग उस समय एक छोटा बच्चा था जो लेग स्पिन, गुगली और स्पिन गेंदबाजी करता था। वो शेन वार्न की तरह था। 25 साल के टंग ने वोर्सेस्टरशायर अकादमी में जाने के बाद तेज गेंदबाजी सीखी।"
Fourteen years ago, Redditch landlord Tim Piper made a bet that Josh Tongue would make the @englandcricket team.
— BBC News Midlands (@bbcmtd) June 1, 2023
Today Josh earned his first Test cap and Tim is £50,000 better off!
Full story: https://t.co/mvlzI7yUJV pic.twitter.com/xdz9xWBVaZ