VIDEO: '6,6,6' , लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा 112 मीटर लंबा 'मॉन्स्टर' छक्का
England vs South Africa: इंग्लैंड में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन से फैंस को उम्मीद थी की वो टी विश्व कप 2021 में भी जलवे बिखेरेंगे।
England vs South Africa: इंग्लैंड में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन से फैंस को उम्मीद थी की वो टी विश्व कप 2021 में भी जलवे बिखेरेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भले ही उनकी टीम मुकाबला हार गई हो लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने अपने छक्के लगाने की काबिलियत से सभी का ध्यान खींचा है।
लियाम लिविंगस्टोन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में छोटी मगर आकर्षक पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 28 रन बनाए। वहीं अपनी इस आकर्षक पारी के दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने '112 मीटर लंबा मॉन्स्टर' छक्का जड़ा जिसे देखकर गेंदबाज रबाडा तक हैरान रह गए थे।
Trending
लियाम लिविंगस्टोन ने रबाडा द्वारा फेंके जा रहे 16वें ओवर की पहली गेंद पर 112 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। वहीं इसके बाद अगली दो गेंदों पर लियाम लिविंगस्टोन ने 2 और छ्क्के लगाकर रबाडा को पूरी तरह से बेबस कर दिया। लियाम लिविंगस्टोन द्वारा लगाया गया छक्का टी-20 विश्व कप 2021 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे लंबा छक्का है।
liam livingstone takes on rabada, and slams the biggest six of the tournament at 112m #T20WorldCup #T20WorldCup21 #SAvENG #ENGvSA #SAvsENG pic.twitter.com/CIomI2UcGy
— Ahmad Khan (@AhmadkhanOrkzai) November 6, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
लियाम लिविंगस्टोन के बाद अगला नंबर वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 मीटर लंबा छक्का मारा था। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से तो हरा दिया लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वो विश्व कप 2021 से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए से क्वलीफाई करने वाली 2 टीमें बन गई हैं।