मैनचेस्टर में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, एक फैन ने उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जब उन्होंने स्टैंड में एक हाथ में बीयर लेकर दूसरे हाथ से शानदार कैच लपका। कैच लपकने के बाद जैसे ही कैमरा उनकी तरफ मुड़ा उन्होंने सैल्यूट करते हुए साइन ऑफ का इशारा किया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 83वें ओवर के दौरान घटी जब श्रीलंकाई तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने मार्क वुड को शॉर्ट गेंद फेंकी। फर्नांडो की शॉर्ट गेंद को वुड ने शानदार तरीके से पुल किया और गेंद डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से जोरदार छक्के के लिए चली गई। वहीं स्टैंड में हाथ में बीयर का गिलास लिए एक फैन ने एक हाथ से कैच पकड़ लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। जब कैमरे उनकी ओर घूमे, तो फैन ने सैल्यूट करते हुए साइन ऑफ का इशारा किया। उनके कैच ने इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच कोच पॉल कॉलिंगवुड का भी ध्यान खींचा, जो हंसते हुए दिखाई दिए। इस मैच में वुड 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर फर्नांडो की गेंद पर आउट हो गए।
YES, SIR!
— England Cricket (@englandcricket) August 23, 2024
Take incredible catch
Don't spill a drop
Impress the coaches pic.twitter.com/IamoUULjmb
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 74 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74(84), डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72(135) रन की अर्धशतकीय पारिया खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने चटकाए।