Fan take one handed catch
ENG vs SL: मैनचेस्टर टेस्ट में बीयर कप हाथ में लेकर फैन ने उड़ाए सबके होश, पकड़ा ये बवाल कैच, देखें Video
मैनचेस्टर में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, एक फैन ने उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जब उन्होंने स्टैंड में एक हाथ में बीयर लेकर दूसरे हाथ से शानदार कैच लपका। कैच लपकने के बाद जैसे ही कैमरा उनकी तरफ मुड़ा उन्होंने सैल्यूट करते हुए साइन ऑफ का इशारा किया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 83वें ओवर के दौरान घटी जब श्रीलंकाई तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने मार्क वुड को शॉर्ट गेंद फेंकी। फर्नांडो की शॉर्ट गेंद को वुड ने शानदार तरीके से पुल किया और गेंद डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से जोरदार छक्के के लिए चली गई। वहीं स्टैंड में हाथ में बीयर का गिलास लिए एक फैन ने एक हाथ से कैच पकड़ लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। जब कैमरे उनकी ओर घूमे, तो फैन ने सैल्यूट करते हुए साइन ऑफ का इशारा किया। उनके कैच ने इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच कोच पॉल कॉलिंगवुड का भी ध्यान खींचा, जो हंसते हुए दिखाई दिए। इस मैच में वुड 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर फर्नांडो की गेंद पर आउट हो गए।
Related Cricket News on Fan take one handed catch
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18