Jos Buttler के पास इतिहास रचने का मौका, RCB के बैटर का महारिकॉर्ड तोड़कर बन सकते हैं नंबर-1
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में फिल साल्ट का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।

Jos Buttler Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) रविवार, 8 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले (ENG vs WI 2nd T20I) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि जोस ने पास फिल साल्ट (Phil Salt) जो कि आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे, उनका एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जोस बटलर बतौर इंग्लिश बैटर वेस्टइंडीज के सामने टी20 इंटरनेशनल में 21 इनिंग में 611 रन ठोक चुके हैं। वो कैरेबियाई टीम के सामने टी20 में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं।
फिल साल्ट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोस बटलर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान जोस बटलर के पास सिर्फ 30 रन बनाकर फिल साल्ट को पछाड़ते हुए बतौर इंग्लिश खिलाड़ी सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
बता दें कि फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टी20 इनिंग में 640 रन बनाए हैं, वहीं जोस बटलर 21 इनिंग में 611 रनों के साथ साल्ट के बाद वेस्टइंडीज के सामने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं।
Jos Buttler becomes the 4th player to score 600 runs against West Indies in T20Is.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 7, 2025
Most T20I runs against West Indies
693 - Rohit Sharma (22 Inns)
662 - David Warner (15 Inns)
640 - Phil Salt (13 Inns)
611* - Jos Buttler (21 Inns)
570 - Virat Kohli (13 Inns)
540… pic.twitter.com/et66iQDerd
ये भी जन लीजिए कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने का महारिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 22 इनिंग में 693 रन ठोके।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
बेन डकेट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जैकब बेथेल, टॉम बैंटन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स, रेहान अहमद, साकिब महमूद।