Jos Buttler के पास इतिहास रचने का मौका, RCB के बैटर का महारिकॉर्ड तोड़कर बन सकते हैं नंबर-1 (Jos Buttler)
Jos Buttler Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) रविवार, 8 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले (ENG vs WI 2nd T20I) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि जोस ने पास फिल साल्ट (Phil Salt) जो कि आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे, उनका एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जोस बटलर बतौर इंग्लिश बैटर वेस्टइंडीज के सामने टी20 इंटरनेशनल में 21 इनिंग में 611 रन ठोक चुके हैं। वो कैरेबियाई टीम के सामने टी20 में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं।
फिल साल्ट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोस बटलर