England vs Sri Lanka 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी श्रीलंका से 214 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (10) और डेनिलय लॉरेंस (4) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 113 रन तक श्रीलंका के 7 विकेट गिर गए। फिर कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने डेब्यू मैच खेल रहे पुछल्ले बल्लेबाज मिलन रत्नायके के साथ मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे डी सिल्वा ने 84 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें आठ चौके जड़े। वहीं रत्नायके ने 135 गेंदों छह चौके और 2 छक्के जड़कर 72 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में नौंवे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है। जिसरी बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 236 रन बनाए।
England Dominate Sri Lanka On Day 1 At Old Trafford!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2024
Live #ENGvSL Score @ https://t.co/BAEJsINxyk pic.twitter.com/N8lywUyg0E