england announce squad for t20 and odi series against south africa (Image Credit: Google)
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम कुरेन तथा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं शामिल किया गया है। इन तीनों को आराम दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 1 दिसम्बर से होगी। ये तीनों साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम में शामिल होंगे लेकिन ये वहां सिर्फ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे।
टी-20 सीरीज के मुकाबले 27 तथा 29 नवम्बर और 1 दिसम्बर को खेले जाएंगे।
इंग्लिश टीम इस सीरीज के लिए 16 नवम्बर को रवाना होगी और वहां तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।