India vs England: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे इंग्लैंड टीम राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी मे 126 रन की विशाल बढ़त हासिल की है। इंग्लैंड टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन से आगे खेलने उतरी थी। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 8 विकेट 95 रन के अंदर गंवा दिए।
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने तूफानी शतक जड़ते हुए 151 गेंदों में 23 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 153 रन बनाए। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन और ओली पोप ने 39 रन की पारी खेली।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
From 224/2 to 319/10!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 17, 2024
Live Scores @ https://t.co/bBXSWet5Vh pic.twitter.com/0sYzDY3c1Y