Advertisement

इंग्लैंड की टीम के 403 रन के जबाव में स्टीवन स्मिथ और उस्माना ख्वाजा की पारी से संभला ऑस्ट्रेलिया

पर्थ, 15 दिसम्बर | कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 92) और उस्माना ख्वाजा (50) ने वाका मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खराब शुरुआत के बाद आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ संभाल लिया है।

Advertisement
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 15, 2017 • 05:03 PM

पर्थ, 15 दिसम्बर | कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 92) और उस्माना ख्वाजा (50) ने वाका मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खराब शुरुआत के बाद आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ संभाल लिया है। मेजबान टीम ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 203 रनों के साथ किया। स्मिथ के साथ शॉन मार्श सात रन बनाकर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 200 रन पीछे है।  इंग्लैंड ने डेविड मलान (140), जॉनी बेयर्सटो (119) के बेहतरीन शतकों के दम पर अपनी पहली पारी में 403 रन बनाए थे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 15, 2017 • 05:03 PM

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने अपने दो विकेट 55 रनों के कुल योग पर ही खो दिए थे। 44 के कुल स्कोर पर डेविड वार्नर (22) क्रेग ओवरटन का शिकार बने तो 10 रन बाद कैमरून ब्रेनक्रॉफ्ट (25) ओवरटन की गेंद पर ही पगबाधा करार दे दिए गए।  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के संभाला। 179 के कुल स्कोर पर क्रिस वोक्स ने ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 153 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। स्मिथ ने अभी तक अपनी पारी में 122 गेंदें खेली हैं और 14 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है। 

इससे पहले, इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 305 रनों के साथ दिन की शुरुआत की। मलान पहले दिन ही शतक पूरा कर चुके थे और 110 रनों पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 30 रनों का इजाफा और किया तथा 368 के कुल स्कोर पर नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हो गए। उनकी 227 गेंदों की पारी में 19 चौके और एक छक्का शामिल है।

Trending

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

पहले दिन 75 रनों पर नाबाद लौटने वाले बेयर्सटो ने शतक पूरा किया। 389 के कुल स्कोर पर स्टार्क ने उनकी 215 गेंदों में 18 चौकों की मदद से खेली गई 119 रनों की पारी का अंत किया। 
उनके जाने के 14 रनों के भीतर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बाकी बचे दो विकेट लेकर उसे ऑल आउट कर दिया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement