Dawid Malan (Image Credit: Twitter)
इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान बिग बैश लीग (BBL 10) के आने वाले सीजन में होबार्ट हरीकेंस से जुडेंगे। सितंबर में साउथैम्पटन में खेली गई टी-20 सीरीज में अच्छा करने के बाद मालन ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने कहा, "बिग बैश लीग को विश्व की बेहतरीन टी-20 लीगों में गिना जाता है। मैं हरीकैंस के साथ करार कर खुश हूं। मुझे आस्ट्रेलियाई खेल के काम करने का तरीका पसंद है और मैं आस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने खेलने का लुत्फ लेता हूं।"
टीम के मुख्य कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा है कि मलान टीम में अच्छे से फिट हो जाएंगे।