जो रूट इतिहास रचने के करीब, SL के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं 7 दिग्गज खिलाड़ियों के महारिकॉ (Image Source: Twitter)
England vs Sri Lanka 3rd Test: इंग्लैंड औऱ श्रीलंका के बीच शुक्रवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कुक औऱ संगाकारा को पछाड़ने से 96 रन दूर
रूट अगर इस मैच में 96 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हमवतन एलिस्टर कुक औऱ कुमार संगाकारा को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक 145 टेस्ट मैच की 265 पारियों में 50.93 की औसत से 12377 रन बनाए हैं।