Advertisement

3rd ODI: बेन स्टोक्स के 182 और गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड की धमाकेदार जीत,न्यूजीलैंड को 181 रनों से रौंदा

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के धमाकेदार शतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (13 सितंबर) को केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 181 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

Advertisement
3rd ODI: बेन स्टोक्स के 182 और गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड की धमाकेदार जीत,न्यूजीलैंड को 181 रनों से
3rd ODI: बेन स्टोक्स के 182 और गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड की धमाकेदार जीत,न्यूजीलैंड को 181 रनों से (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 14, 2023 • 07:58 AM

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के धमाकेदार शतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (13 सितंबर) को केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 181 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 367 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 39 ओवर में 187 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। स्टोक्स को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 14, 2023 • 07:58 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 18 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। सातवें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और काइल जैमीसन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। टॉप स्कोरर रहे फिलिप्स ने 76 गेंदों में 72 रन बनाए और रचिन रविंद्र ने 22 गेंद में 28 रन। न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

Trending

इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट, रीस टॉप्ले ने 2 विकेट, वहीं सैम कुरेन और मोइन अली ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने बने स्टोक्स की पारी के दम पर 48.1 ओऴर में 368 रन बनाए। स्टोक्स ने 124 गेंदों में 15 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 182 रन बनाए। जो इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इसके अलावा डेविड मलान ने 95 गेंदों में 96 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट, बेन लिस्टर ने 3 विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: Live Score

सीरीज का चौथा और आखिरी वनडे 15 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement