England vs New Zealand इंग्लैंड ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पिछले 18 साल में यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज 3-0 से जीती है।इंग्लैंड पांचवें और आखिरी दिन 2 विकेट पर 183 रनों से आगे खेलने उतरी थी। बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ, लेकिन इंग्लैंड ने 15.2 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 113 रन बनाए और आसानी से जीत हासिल कर ली।
इंग्लैंड के दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 44 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। इस दौरान बेयरस्टो ने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है, जो इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इसके अलावा जो रूट ने नाबाद 86 रन और ओली पोप ने 82 रन की पारी खेली।