Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने पांचवें वन डे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

जो रुट के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने सात वन डे मैचों की श्रृंखला के पांचवें मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा

Advertisement
Joe Root
Joe Root ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 06:36 AM

पल्लिकल/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । जो रुट के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने सात वन डे मैचों की श्रृंखला के पांचवें मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा दिये गये 239 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 49.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जो रुट ने शानदार 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 06:36 AM

इससे पहले क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका को पांचवें वन डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल 239 रन पर ढेर कर दिया था। जिसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था। आज लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और 12 रन के कुल स्कोर पर मोइन अली (4) को सेनानायके ने बोल्ड कर दिया। कप्तान कुक भी कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन बनाकर 35 रनों के कुल स्कोर पर सेनानायके के दूसरे शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जो रुट और जर्नोम टेलर ने संभलकर खेलना शुरु किया। इस दौरान टेलर ने अपनी अर्धशतक पूरा किया और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।हालांकि इसके बाद टेलर अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाये और 68 रन बनाकर 135 रनों के कुल स्कोर पर परेरा के शिकार बने। टेलर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवि बोपारा ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और रुट के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि 224 के कुल स्कोर पर बोपारा ने भी रुट का साथ छोड़ा और 28 रन बनाकर दिलशान के शिकार बने। इस दौरान रुट ने अपना शतक पूरा किया। लक्ष्य से केवल 2 रन दूर मोर्गन पांच रन बनाकर 238 के कुल स्कोर पर मेंडिस के शिकार बने। इसके बाद बटलर और रुट ने बिना किसी क्षति के टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से सेनानायके ने 2 , जीवन मेंडिस, अजंता मेंडिस और दिलशान ने एक-एक विकेट लिया।

Trending

इसके पहले कल तेज गेंदबाज वोक्स ने 47 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका को 49 ओवरों में आउट कर दिया। लेकिन इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। अंपायरों ने काफी इंतजार किया और आखिर में इंग्लैंड की पारी रिजर्व दिन यानि कल शुरू करने का फैसला किया गया।
टास गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे श्रीलंका की पारी का आकषर्ण कुमार संगकारा की 91 रन की पारी रही। यह उनका लगातार चौथा अर्धशतक है. श्रीलंका के पहले तीन विकेट 59 रन पर निकलने के बाद संगकारा ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ( 40 ) के साथ चौथे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की। संगकारा ने इससे पहले के मैचों में 67, 63, और 86 रन बनाये थे।

कुशल परेरा फिर से नहीं चल पाये और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। तिलकरत्ने दिलशान ने 35 गेंदों पर 31 रन बनाये. उन्हें क्रिस जोर्डन ने बोल्ड किया. वोक्स ने माहेला जयवर्धने ( दो ) को आउट करके विकेट लेने की शुरूआत की। इसके बाद संगकारा और मैथ्यूज ने पारी को संवारा जबकि बाद में तिसारा परेरा ने 17 गेंदों पर 27 रन ठोके। वोक्स ने अपने आखिरी तीन ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिये. यह दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने एक मैच में छह विकेट लिये। इससे पहले 2011 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में उन्होंने 45 रन देकर छह विकेट हासिल किये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement