WI vs ENG 5th T20: बारिश के कारण रद्द हुआ आखिरी मुकाबला, इंग्लैंड ने 3-1 से जीती सीरीज (West Indies vs England)
WI vs ENG 5th T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सोमवार, 18 नवंबर को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया था जो कि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और 5 ओवर के बाद रद्द घोषित किया गया। इसके साथ ही ये सीरीज मेहमान टीम इंग्लैंड ने 3-1 से जीतकर अपने नाम की है।
पांचवें टेस्ट में हुआ सिर्फ 5 ओवर का खेल
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एविन लुईस और शाई होप की जोड़ी ने कैरेबियाई टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई।