इंग्लैड क्रिकेट टीम ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
England vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार (29 मई) को एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के टॉप 7 बल्लेबाजों ने 30 या उससे

England vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार (29 मई) को एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के टॉप 7 बल्लेबाजों ने 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। इंग्लैंड वनडे इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसके सात बल्लेबाजों ने एक पारी में 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली।
ऐसा करने वाली पहली टीम
बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपना वनडे मैच खेलने उतरे जैमी स्मिथ ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए और उनके साथी ओपनर बेन डकेट ने 48 गेंदों में 60 रन की परी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट ने 65 गेंदों में 57 रन, कप्तान हैरी ब्रूक ने 45 गेंदों में 58 रन, जोस बटलर ने 32 गेंदों में 37 रन बनाए। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे जैकब बेथेल टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे और उनके बल्ले से 53 गेंदों में 82 रन बनाए और ऑलराउंडर विल जैक्स ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए।
पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह वनडे इतिहास में बिना किसी व्यक्तिगत शतक के बिना किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पहली बार कोई टीम बिना शतक के 400 के आंकड़े तक पहुंची है।
England becomes the FIRST team to score 400 total in ODIs without a century.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 29, 2025
Highest total without a century
400/8 - Englandv WI, TODAY
392/6 - South Africa v PAK, 2007
369/6 - South Africa v BAN, 2017
366/6 - Sri Lanka v ENG, 2018
365/9 - England v NZ, 2015 pic.twitter.com/wyP1eo1STV
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया, यह वनडे इतिहास में रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है। पहले बल्लेबााजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई।