Advertisement

कुक ने जॉनसन को दी चुनौती

7 जुलाई,(कार्डिफ)  | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने एशेज सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मंगलवार को आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को पिछली सीरीज में किए गए प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती दे डाली। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया

Advertisement
England captain Alastair Cook challenges Mitchell
England captain Alastair Cook challenges Mitchell ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 07, 2015 • 02:27 PM

7 जुलाई,(कार्डिफ)  | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने एशेज सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मंगलवार को आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को पिछली सीरीज में किए गए प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती दे डाली। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए पिछले एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीत हासिल की थी, जिसमें जॉनसन ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाए थे।

बुधवार को कार्डिफ में एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट शुरू होगा। कुक ने सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को कहा, "मिशेल पिछली बार एशेज में करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे, ठीक जैसे मैं 2010-11 के सत्र में था। आपको सिर्फ अपनी लय हासिल करनी है, बस आप उसके बाद आप कोई गलती नहीं कर सकते।"

कुक ने कहा, "जब भी जरूरत हो उचित व्यक्ति को उसका श्रेय दें। जॉनसन ने शानदार और तूफानी गेंदबाजी की थी। क्या वह उस प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं, उन्हें यह मेरी चुनौती है। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि यदि वह ऐसा कर पाते हैं तो इस बार हम उनका बेहतर तरीके से सामना करेंगे।"

कुक ने यह भी कहा कि पिछली बार की अपेक्षा मौजूदा इंग्लिश टीम एशेज सीरीज बिल्कुल अलग तरह से ले रही है। इंग्लैंड की मौजूदा टीम में पिछली बार खेलने वाले खिलाड़ियों में ग्रीम स्वान, मैट प्रॉयर, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट और टिम ब्रेसनन नहीं हैं। उनकी जगह इंग्लिश टीम में एडम लिथ, गैरी बालांस, मोइन अली और जोस बटलर खेलते दिखाई देंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 07, 2015 • 02:27 PM

 (आईएएनएस)|

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement