Cricket Image for VIDEO : ठाकुर ने गाड़ा था 'ताबूत में आखिरी कील', कुछ ऐसे उखाड़ी रूट की जड़ें (Image Source: Google)
भारत ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत में शार्दुल ठाकुर ने सबसे अहम भूमिका निभाई।
शार्दुल ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाने के अलावा अहम मौकों पर विकेट भी लिए। इस दौरान सबसे बड़ा विकेट भी उन्होंने ही लिया जो कि इंग्लिश कप्तान जो रूट का था। उन्होंने रूट का विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया।
रूट ने आउट होने से पहले 36 रन बनाए और अपनी टीम को हार से बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन इस सीरीज में अगर उन्हें किसी गेंदबाज़ ने सबसे ज्यादा परेशान किया है तो वो हैं शार्दुल ठाकुर और उनके सामने एक बार फिर रूट की जड़ें उखड़ती हुई नजर आईं।