Freya Davies Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम की स्टार गेंदबाज़ फ्रेया डेविस (Freya Davies) जिन्होंने देश के लिए कुल 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, उन्होंने वकील बनने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब फ्रेया वकालत की दुनिया में अपने नए सफर की शुरुआती करने जा रही हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेलने वाली फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, क्योंकि वह वकील बनने के लिए क्रिकेट से संन्यास ले रही हैं। भविष्य के लिए शुभकामनाएं, फ्रेया!"
गौरतलब है कि 29 वर्षीय फ्रेया डेविस मुख्य रूप से एक तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। ये एक टी20 मुकाबला था जो कि इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में फ्रेया ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।