England Cricket Team (Google Search)
दुबई, 17 फरवरी| इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर रविवार को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 20 फीसदी का जुर्माना लगा है। इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 22 गेंदों पर बनाए गए 57 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
तीसरे और अंतिम मैच में मोर्गन की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड की टीम समय सीमा में एक ओवर कम फेंक पाई।