Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका

दुबई, 17 फरवरी| इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर रविवार को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 20 फीसदी का जुर्माना लगा है। इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम मैच पांच विकेट

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2020 • 03:32 PM

दुबई, 17 फरवरी| इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर रविवार को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 20 फीसदी का जुर्माना लगा है। इंग्लैंड ने तीसरा और अंतिम मैच पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2020 • 03:32 PM

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 22 गेंदों पर बनाए गए 57 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Trending

तीसरे और अंतिम मैच में मोर्गन की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर पूरा न कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड की टीम समय सीमा में एक ओवर कम फेंक पाई।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है।
इंग्लैंड की टीम अब 12 मार्च से श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
 

Advertisement

Advertisement