England hold on to draw fourth Test in thrilling finish (Image Source: Twitter)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। मे मैच ड्रॉ होने के बाद भी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से बढ़त बनाए हुए है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 388 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए।
इंग्लैंड पांचवें दिन बिना किसी नुकसान के 30 रन से आगे खेलने उतरी थी। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओपनर जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 60 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 41 रन रन बनाए।