पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और बल्लेबाज जैक क्रॉले ने जो शानदार प्रदर्शन किया था, उससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। मैच में सात विकेट लेने वाले एंडरसन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में वापस आ गए हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में इससे बाहर चले गए थे।
एंडरसन ने छह स्थान की छलांग लगाई है और आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच में एंडरसन ने इतिहास भी रचा है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को जैसे ही जोए रूट के हाथों कैच कराया वैसे ही वह 600 विकेट लेने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज बन गए।
वहीं दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जैक 53 स्थान आगे बढ़ते हुए 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका यह पहला टेस्ट शतक था जिसे वो दोहरे में बदलने में सफल रहे। सीरीज की शुरुआत उन्होंने 95वें स्थान से की थी।