James Anderson इतिहास रचने से 9 विकेट दूर, करियर के आखिरी मैच में तोड़ सकते हैं शेन वॉर्न का महारिकॉ (Image Source: AFP)
England vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson Test Wicket) बुधवार (10 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे। यह उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा। जिसका ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की इस सीरीज के पहले मुकाबले मे एंडरसन के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
एंडरसन अगर इस मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। एंडरसन ने अभी कर खेले गए 187 टेस्ट मैच की 348 पारियों में 700 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज वॉर्न ने 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट लिए हैं।