Jacob Bethell Reminds of Ravindra Jadeja: जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (15 नवंबर) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी जलवा दिखाया और इसका एक उदाहरण इंग्लैंड के होनहार खिलाड़ी जैकब बेथेल ने पेश किया।
बेथेल ने मैच के अहम मोड़ पर वेस्टइंडीज़ के अनुभवी बल्लेबाज़ शाई होप को बुलेट थ्रो से रन आउट कर दिया। ये घटना वेस्टइंडीज़ की पारी के पहले ही ओवर में हुई जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। मेजबान टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा और जैकब बेथेल के शानदार फ़ील्डिंग प्रयास के कारण शाई होप आउट हो गए।
पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर होप ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर ओपनिंग पार्टनर एविन लुईस को तेज़ी से सिंगल लेने के लिए बुलाया लेकिन लुईस ने सिंगल के लिए मना कर दिया और तब तक गेंद जैकब बेथेल के पास जा चुकी थी और उन्होंने शानदार चपलता दिखाते हुए बिजली की तरह तेज़ थ्रो से स्टंप को हिट कर दिया और होप आउट हो गए। बेथेल के इस थ्रो ने फैंस को भारत के स्टार फील्डर रविंद्र जडेजा की याद दिला दी।
WHAT A DIRECT THROW DROM JACOB BETHELL. pic.twitter.com/atKQv2dSeG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2024