Cricket Image for ENG vs IND: भारत के खिलाफ टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर बनाए 314 रन (Image Source: Google)
कप्तान जो रूट (नाबाद 132) की शतकीय पारी के दम इंग्लैंड ने यहां भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को टी ब्रेक तक पांच विकेट पर 314 रन बनाए। लेकिन वह अभी भारत से 50 रन पीछे चल रहा है।
टी ब्रेक तक रूट 237 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 132 और मोइन अली 31 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को तीन विकेट और मोहम्मद शमी तथा इशांत शर्मा को अबतक एक-एक विकेट मिला है।
इंग्लैंड ने आज सुबह तीन विकेट पर 119 रन से पारी आगे बढ़ाई और रूट ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने छह रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 97 रन जोड़े।