Advertisement

इंग्लैंड टीम जनवरी, 2021 में करेगी श्रीलंका का दौरा, बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने गॉल स्टेडियम में बिना दर्शकों के खाली स्टेड़ियम में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने श्रीलंका के साथ अपने...

Advertisement
Image of England Cricket Team
Image of England Cricket Team (England Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Dec 09, 2020 • 05:45 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने गॉल स्टेडियम में बिना दर्शकों के खाली स्टेड़ियम में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने श्रीलंका के साथ अपने पुन: र्निधारित कार्यक्रम का ऐलान किया जो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

IANS News
By IANS News
December 09, 2020 • 05:45 PM

पहला टेस्ट 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

Trending

यह दौरा मार्च में होना था, लेकिन वार्म अप मैचों के बाद कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।

इंग्लैंड की टीम दो जनवरी को चार्टर फ्लाइट से श्रीलंका के लिए रवाना होगा और हमबनटोटा में क्वारंटीन रहेगी। इस दौरान हालांकि टीम पांच से नौ जनवरी के बीच महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कर सकेगी।

इस सीरीज के बाद इंग्लैंड फरवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड ने आखिरी बार श्रीलंका का पूर्ण दौरा 2018 में किया था।
 

Advertisement

Advertisement