England tour of India 2021: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और फैंस भी आकाश की बातों को सुनना काफी पसंद करते हैं। इस बीच आकाश ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन में चौंकाने वाली बात देखने को मिली क्योंकि उन्होंने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बार्डर गावस्कर सीरीज के हीरो मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया है। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं शायद यही वजह हो सकती है कि आकाश चोपड़ा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह न दी हो।
वहीं टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं ऐसे में मोहम्मद सिराज का प्लेइंग इलेवन में जगह पाना तकरीबन नामुमकिन ही है। मालूम हो कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपना नाम बनाने में कामयाबी पाई है।