Advertisement

'टीम को हराना कठिन काम', भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड की उपकप्तान नताली स्काइवर ने जताई चिंता

इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम की उपकप्तान नताली स्काइवर ने कहा है कि भारतीय महिला टीम को हराना कठिन काम है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच बुधवार से यहां एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। क्रिकइंफो के अनुसार, स्काइवर ने

Advertisement
Cricket Image for 'टीम को हराना कठिन काम', भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड की उपकप्तान नताल
Cricket Image for 'टीम को हराना कठिन काम', भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड की उपकप्तान नताल (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 15, 2021 • 06:13 PM

इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम की उपकप्तान नताली स्काइवर ने कहा है कि भारतीय महिला टीम को हराना कठिन काम है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच बुधवार से यहां एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा।

IANS News
By IANS News
June 15, 2021 • 06:13 PM

क्रिकइंफो के अनुसार, स्काइवर ने कहा, "भारतीय टीम आगे बढ़ने वाली टीम है। उनकी टीम में हमेशा नए और युवा खिलाड़ी होते हैं जो कहीं भी जाने से नहीं डरते। ये टीम पहले की तुलना में ज्यादा निडर प्रतीत होती है।"

Trending

उन्होंने कहा, "इसके अलावा भारतीय टीम में मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसे देखते हुए इस टीम को हराना कठिन काम है। हम उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड के वातावरण में हम अपनी प्रतिभा का अच्छा इस्तेमाल करेंगे और सही चीजें करेंगे।"

स्काइवर ने कहा, "जब पिछली बार हम भारत के खिलाफ खेले थे और हम लोग उस टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हमने उस मैच में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया था और उम्मीद है कि इस बार टीम बेहतर करेगी।"

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद अंतिम बार नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला था जबकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट खेले थे।

Advertisement

Advertisement