Cricket Image for 'टीम को हराना कठिन काम', भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड की उपकप्तान नताल (Image Source: Google)
इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम की उपकप्तान नताली स्काइवर ने कहा है कि भारतीय महिला टीम को हराना कठिन काम है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच बुधवार से यहां एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा।
क्रिकइंफो के अनुसार, स्काइवर ने कहा, "भारतीय टीम आगे बढ़ने वाली टीम है। उनकी टीम में हमेशा नए और युवा खिलाड़ी होते हैं जो कहीं भी जाने से नहीं डरते। ये टीम पहले की तुलना में ज्यादा निडर प्रतीत होती है।"
उन्होंने कहा, "इसके अलावा भारतीय टीम में मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसे देखते हुए इस टीम को हराना कठिन काम है। हम उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड के वातावरण में हम अपनी प्रतिभा का अच्छा इस्तेमाल करेंगे और सही चीजें करेंगे।"