England vs South Africa Probable XI (ICC Twitter)
लंदन, 30 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले मैच में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से द ओवल मैदान पर होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीती हैं।
इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे। टीम की गेंदबाजी भी दमदार है।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई है। टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज हैं। इन दोनों के अलावा मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जोए रूट टीम को स्थिरता देते हैं। कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोइन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं।