Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ पर खत्म, इंग्लैंड ने 2-0 से जीती सीरीज

14 जून, (CRICKETNMORE), लंदन। लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच बारिश के खलल के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ। बारिश की वजह से आखिरी दिन केवल 12.2 ओवर का

Advertisement
लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ पर खत्म, इंग्लैंड ने 2-0 से जीती सीरीज
लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ पर खत्म, इंग्लैंड ने 2-0 से जीती सीरीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 14, 2016 • 07:48 PM

14 जून, (CRICKETNMORE), लंदन। लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच बारिश के खलल के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ। बारिश की वजह से आखिरी दिन केवल 12.2 ओवर का ही खेल हो सका। जिसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने 2-0 से अपना नाम कर ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 14, 2016 • 07:48 PM

जीत के लिए 362 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मेहमान टीम श्रीलंका चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए केवल 32 रन बना पाए थे। आखिरी दिन बल्लेबाज चौथे दिन के स्कोर को बढ़ाकर 78 रन तक ले गए और श्रीलंका का एकमात्र विकेट कौशल सिल्वा (16 रन) के रूप में गिरा।

Trending

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सिल्वा को अपना शिकार बनाया। दिमुथ करुणारत्ने ने नाबाद 37 और कुशल मेंडिस नाबाद 17 रन पर लौटे। पहली पारी में नाबाद 167 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जॉनी बेयरस्टो और श्रीलंका के कौशल सिल्वा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड पहली पारी: 416/10 (जोनाथन बैरस्टोव 167, एलेस्टर कुक 85, क्रिस वॉक्स 66, सुरंगा लक्मल 3/90, नुवान प्रदीप 2/104)

इंग्लैंड दूसरी पारी: 233/7 (एलेक्स हेल्स 94, एलेस्टर कुक 49, जोनाथन बैरस्टोव 32, शमिंदा एरंगा 3/58, नुवान प्रदीप 3/37, एंजेलो मैथ्यूस 1/20)

श्रीलंका पहली पारी: 288/10 (कौशल सिल्वा 79, दिमुथ करुनारत्ने 50, कुसल मेंडिस 25, कुशल परेरा 43, स्टीवन फिन 3/59, क्रिस वॉक्स 3/31, स्टुअर्ट ब्रॉड 2/79, जेम्स एंडरसन 2/62)

श्रीलंका दूसरी पारी: 78/1 (दिमुथ करुनारत्ने 37, कुसल मेंडिस 17 नॉट आउट, कौशल सिल्वा 16, जेम्स एंडरसन 2/27)

Advertisement

TAGS
Advertisement