इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त बनाई
28 अगस्त, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हारकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान के 251 रन के लक्ष्य को इंगलैंड की टीम ने 6 विकेट
28 अगस्त, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हारकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान के 251 रन के लक्ष्य को इंगलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के तरफ से जो रूट 89 और आयन मॉर्गन 68 के अलावा बेन स्टोक्स 42 रन बनाए।
अंतिम समय में मोइन अली ने 21 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। पाकिस्तान के तरफ से इमाद वासिम ने 2 विकेट चटकाए और साथ ही आमिर और हसन अली को 1- 1 विकेट मिला।.
Trending
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विकेटकीपर सरफराज अहमद (105) की शतकीय पारी की बदौलत लॉर्डस पर चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तानी पारी बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही और यह सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में पूरी पाकिस्तानी टीम एक गेंद पहले ही ढेर हो गई। स्टुअर्ट बिन्नी की गेंदों पर हुई धूनाई लेकिन बना डाला ये हैरत भरा रिकॉर्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। समी असलम (1), शर्जील खान (0) और कप्तान अजहर अली (0) मात्र दो रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे। रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इसके बाद बाबर आजम (30) ने सरफराज के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। दोनों बल्लेबाजों ने छह से अधिक के औसत से यह रन बटोरे। पाकिस्तान के सरफराज अहमद ने तोड़ा सचिन समेत धोनी का रिकॉर्ड
बाबर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शोएब मलिक (28) ने भी सरफराज के साथ 49 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन वह भी बीच रास्ते 125 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। चैंपियन ड्वेन ब्रावो ये अनोखा कारनामा करने वाले वर्ल्ड के तीसरे क्रिकेटर बने
पाकिस्तान पर अभी भी संकट का बादल मंडरा रहे थे लेकिन इमाद वसीम (नाबाद 63) ने इसके बाद सरफराज के साथ 77 रनों की ठोस साझेदार निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया।
इस बीच सरफराज ने 124 गेंदों पर छह चौकों की मदद से करियर का दूसरा शतक पूरा किया। लॉर्ड्स पर शतक लगाने वाले सरफराज पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज भी बने। हालांकि वह अपनी इस पारी को और संवार नहीं सके और आदिल राशिद की गेंद पर एलेक्स हेल्स को कैच थमा बैठे। टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के निचले क्रम के चारों बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और लगातार विकेट गंवाते रहे। लेकिन इमाद वसीम ने एकतरफा मोर्चा संभाला और 70 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का जमाते हुए अंत तक क्रीज पर टिके रहे। एमएस धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
पाकिस्तान ने आखिरी के 10 ओवरों में 64 रन बनाए, हालांकि आखिरी के पांच ओवरों में उन्होंने चार विकेट भी गंवाए। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि प्लंकेट को दो और राशिद को एक विकेट मिला। पहले टी-20 में भारत हारा लेकिन रिकॉर्डो की हुई बरसात
पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-0 से आगे है।