शेफाली वर्मा की तूफानी पारी गई बेकार,टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने पांचवें T20I में आखिरी गेंद पर (Image Source: Twitter)
England Women vs India Women, 5th T20I Highlights:इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (12 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 5 विकेट हरा दिया। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसमें ओपनर शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा ऋचा घोष ने 24 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने 3 विकेट, सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट, लिंसे स्मिथ और एम अर्लोट ने 1-1 विकेट लिया।