Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर किया 2- 0 से कब्जा

16 जनवरी, जोहांसबर्ग ( CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 2 – 0 से जीती। टॉस- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वेन्यू- न्यू

Advertisement
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर किया 2- 0 से कब्जा
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर किया 2- 0 से कब्जा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2016 • 10:29 PM

16 जनवरी, जोहांसबर्ग ( CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 2 – 0 से जीती।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2016 • 10:29 PM

टॉस- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

Trending

वेन्यू- न्यू वंडर्स स्टेडियम, जोहांसबर्ग

साउथ अफ्रीका पहली पारी: 313/10 (99.3 ओवर्स)  डीन एल्गर (46), हाशिम अमला (40) और ए बी डिविलियर्स ने 36 रन पहली पारी में बनाए तो इंग्लैंड के तरफ से बेन स्टोक्स ने 3 विकेट , स्टीवन फिन (2) औऱ साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड पहली पारी: 323/10 (76.1 ओवर्स) : इंग्लैंड के तरफ से पहली पारी में जो रूट ने 110 रन बनाए तो साथ ही बेन स्टोक्स ने 58 रन की पारी खेली। इन सबके अलावा बेयरस्टो ने 46 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से कगिसो रबादा ने 44 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं मोर्ने मोर्कल के खाते में भी 2 विकेट आया।

साउथ अफ्रीका दूसरी पारी: 83/10 (22.4 ओवर में) दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाए औऱ केवल डीन एल्गर (15), डीन एल्गर (14) औऱ सीटें वैन ज़ील 11 रन बना पाए। इंग्लैंड के तरफ से गेदंबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए तो साथ ही बेन स्टोक्स ने 2 विकेट झटके। फिन और एंडरसन को 1- 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड दूसरी पारी: 74/3 (22.4 ओवर में): इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। दूसरी पारी में कप्तान कुक ने 43 रनों का योगदान दिया तो वहीं हेल्स ने 18 रन बनाए। जो रूट 4 और जेम्स टेलर 2 रन बनाकर नाबाद रहें।

मैच रिजल्ट- इंग्लैंड 7 विकेट से हारा

सीरीज रिजल्ट- इंग्लैंड ने सीरीज 2- 0 से अपने नाम करी।

टीम ग्यारह:

इंग्लैंड: एक कुक, एक हेल्स, एन कॉम्पटन, जम्मू रूट, टेलर, बी स्टोक्स, जम्मू बेयरस्टा, एम अली, एस ब्रॉड, एस फिन, जम्मू एंडरसन

साउथ अफ्रीका: डी एल्गर, एस वान जिल, एच अमला, एबी डिविलियर्स, एफ डु प्लेसिस, टी Bavuma, डी विलास, सी मॉरिस, क रबादा, एच Viljoen, एम मोर्कल

Advertisement

TAGS
Advertisement