Advertisement

ENG vs SL Test: इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स के बाद चोटिल हुआ ये घातक ऑलराउंडर

इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दो बड़े झटके लग चुके हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान टीम के दो बड़े ऑलराउंडर चोटिल हो गए हैं।

Advertisement
ENG vs SL Test: इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स के बाद चोटिल हुआ ये घातक ऑलराउंडर
ENG vs SL Test: इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स के बाद चोटिल हुआ ये घातक ऑलराउंडर (England Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 13, 2024 • 02:01 PM

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच 21 अगस्त, 2024 से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिससे पहले इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं और अब द हंड्रेड से भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 13, 2024 • 02:01 PM

क्रिस वोक्स द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स टीम का हिस्सा थे। बर्मिंघम ने बीते सोमवार अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करके इंग्लिश ऑलराउंडर के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'क्रिस वोक्स चोट के कारण प्रतियोगिता से हट गए हैं। इंग्लैंड का गेंदबाजी ऑलराउंडर अब इस साल की प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगा।'

Trending

आपको बता दें कि क्रिस वोक्स के चोटिल होने से पहले इंग्लैंड को बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान को भी द हंड्रेड टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी जिसके कारण वो काफी दर्द में दिखे थे। ऐसे में हो सकता है कि वो अपनी इंजरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल सके।

यही वजह है अगर क्रिस वोक्स की इंजरी भी गंभीर होती है तो ये इंग्लिश टीम के लिए बड़ी समस्या का कारण बन जाएगी। ये भी जान लीजिए कि टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन पाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ(विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन।

Advertisement

Advertisement