Eoin Morgan (© IANS)
बर्मिघम, 30 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के सदस्य जॉनी बेयरस्टो का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें भी अपनी बात कहने का अधिकार है। बेयरस्टो ने हाल ही में कहा था कि कई लोग वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विफल होने का इंतजार कर रहे थे।
इंग्लैंड को इस मैच में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से लगातार दो हार मिली हैं जिससे उसके सेमीफाइनल में जाने पर काले बादल मंडरा रहे हैं। अंतिम-4 में जान के लिए उसे रविवार को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ होने वाले मैच और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी।
भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मोर्गन ने कहा, "वह (बेयरस्टो) को अपनी बात कहने का अधिकार है जिस तरह आलोचकों को है। यह वो मानते हैं।"